मुहर्रम के अवसर पर ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को ब्रह्मस्थान गांव स्थित अब्बास नगर में जंजीरे मातम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तकरीर करते हुए मौलाना रजा अब्बास ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत से हमें यह सीख मिलती है कि झूठ के सामने सत्य की जीत निश्चित होती है ।
उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक भूखे और प्यासे रहकर मो शाहब के नवासे ने कर्वला के मैदान में शहीद हो गए । इमाम हुसैन किसी एक मजहब के लिए कुर्बानी नहीं दी बल्कि पूरे मानव जाति एवं इंसानियत को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी ।
72 साथियों के साथ उन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया । उन्होंने यह पैगाम दिया कि जुल्म के सामने झुकना नहीं चाहिए भले ही आपको जान क्यों न देनी पड़े । उनकी यह शहादत झूठ के सामने सच का सर बुलंद करता है । इसके बाद जंजीरे मातम का कार्यक्रम हुआ जिसमें युवाओं ने जंजीर से अपने बदन पर वार कर बदन को लहूलुहान कर दिया ।
इस अवसर पर मो अकील अब्बास,गजनफर अब्बास,अहसन अब्बास,कायम अब्बास,फजल अब्बास,बिट्टू खां,अरुदिन्न खां,अली अब्बास खां,मेराज अब्बास आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
मुहर्रम के अवसर पर ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
भगवानपुर हाट की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट में सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मशरक के कर्ण कुदरिया में युवक की की हत्या
मशरक एवम आसपास के इलाके में मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण मना
रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ
रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे