जनसुराज समिति ने याद किया कर्पूरी तथा फुलचंद को
कर्पूरी मॉडल की अनदेखा की गई है ।
समतामूलक समाज के पक्षधर थे फूलचंद बाबू
केवल नेता ही नही संत भी थे ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में शुक्रवार को जनसुराज अभियान एवं फुलचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती एवं पूर्व विधायक फुलचंद राम की पुण्यतिथि मनाई गई ।सर्वप्रथम दोनों महामानवों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्त्व व कृतित्व पर चर्चा किया गया ।
स्वागत भाषण स्व फूलचंद राम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव दीपक राम ने किया । जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर एवं फूलचंद बाबू समतामूलक समाज के पक्षधर थे पर आज भी बिहार में कर्पूरी मॉडल पर कार्य नहीं किया जा रहा है क्योंकि कर्पूरी ठाकुर ने सभी वर्गों एवं समाज को एक मंच पर लाने के लिए रोडमैप तैयार किया था ।उन्होंने कहा कि वे दोनों महामानव आजीवन दिन दुखियों के लिये संघर्ष करते रहे ।
पूर्व मुखिया सह राजद नेता हरेंद्र सिंह ने
ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एवं नेता जी गरीबों के मसीहा थे इनके सादगी ,ईमानदारी व मधुर भाषा के हम सब कायल थे । दोनों महामानवों की सरलता व अकृत्रिम व्यहार राजनीतिक शुचिता का घोतक है । उन्होंने कहा कि वे लोग नेता ही नहीं संत भी थे । जनसुराज के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि फूलचंद राम जी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परम अनुयायी थे तथा उनके पद्चिन्हों पर आजीवन चलते रहे । इस मौके पर सर पंच डा बालेश्वर राम,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुरली पटेल पैक्स अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा ,सुरेंद्र चौबे,बीडीसी दशरथ खरवार , ललन चौहान,गणेश चौरसिया,राधा कृष्ण राम,चंद्रभान राम ,पंच मुन्ना राम,पूर्व मुखिया किरण देवी,राज कुमार पासी, संतोष चौरसिया, राजीव रंजन, शेष नाथ यादव आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पूर्व सांसद आर के सिन्हा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती
बाप-बेटा करते थे ‘धंधा’, गोदाम के कमरे में एक से एक ‘आइटम’, पुलिस पहुंची तो देखते रह गई
ओडिशा से ससुराल आए व्यवसायी का हुआ अपहरण
इस बार बाहुबली को पता चलेगा किससे पाला पड़ा है – सोनू