जनसुराज का जीरादेई में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन

जनसुराज का जीरादेई में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन सम्भव ।
गांधी दर्शन पर आधारित है जनसुराज ।
दर्जनों युवा जनसुराज के सदस्य बने ।

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

जीरादेई । गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव जिरादेई में मंगलवार को जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज के सभापति डॉ जमील अहमद ने किया । सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना के साथ बैठक की कार्यवाई आरम्भ की गई ।

स्वागत भाषण मुन्ना पांडेय ने किया । जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन विस्तार एवं जनसुराज के परिकल्पना को जनजन तक पहुचाने के विधि को बताया । श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी एवं बुद्ध के दर्शन पर आधारित है जनसुराज ।उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा,कृषि ,अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जायेगी ।श्री सिंह ने बताया कि इसी यक्ष प्रश्न का उत्तर ढूढने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांतकिशोर पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे है तथा आमजन की समस्या से अवगत हो रहे है ।उन्होंने बताया कि पदयात्रा पूर्ण होने पर बिहार के विकास का रोडमैप जारी होगा तथा सही लोग ,सही सोच एवं सामूहिक प्रयास के बल पर इसको धरातल पर उतारा जायेगा जिससे एक नवीन बिहार का उदय होगा ।

जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि
बच्चों की सुंदर भविष्य एवं बिहार की तरक्की के लिए जनसुराज को सबल कीजिए ताकि आनेवाले दिनों में बिहार में सुंदर राज्य की स्थापना हो सके ।

महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की दशा एवं दिशा को बदलने का एक सार्थक प्रयास एवं प्रयोग कर रहे है जिससे प्रभावित होकर जनसुराज से जुड़ जनसुराज के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया है ।उन्होंने ने बताया कि शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है तथा समता मूलक समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है । जिला संरक्षक सह पूर्वपैक्स अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने धन्यवद्ज्ञापन करते हुए जनसुराज के व्यापक स्वरूप में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि महात्मा गांधी एवं राजेन्द्र बाबू की सपना साकार हो सके । प्रखंड महासचिव बलिंद्र सिंह
जनसुराज के प्रखण्ड प्रभारी अरविंद पांडेय एवं अरविंद कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को जनसुराज को जनजन तक पहुचाने का संकल्प दिलाया । प्रखण्ड के दर्जनों युवाओं ने जनसुराज के संस्थापक सदस्य बने ।

तत्पश्चात जिला समिति सदस्य सह सिवान लोकसभा के पूर्वप्रत्यासी प्रो नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से जनसुराज पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यवाई सम्पन्न की घोषणा की ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नंद जी राम
जीरादेई प्रखंड के जनसुराज समिति जीरादेई के प्रथम अध्यक्ष राजेश्वर सिंह , लोकपाल प्रशांत कुमार ,
डा ललितेश्वर राय,जिला उपाध्यक्ष दुर्गावती देवी,
जिला कार्यकारणी के सदस्य विनोद श्रीवास्तव, संयोजक सागर जैन,रविन्द्र कुमार पैक्सअध्यक्ष सह पूर्व बीडीसी नुरुल होदा,हरिकांत सिंह , पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार वार्ड सदस्य क्रमश रंजन राज उर्फ शालू ,मुन्ना पांडेय, बीडीसी क्रमशः अली अकबर,जुबैर अली , ,रफीक आलम ,रामप्रवेश राम,मेराज अंसारी सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

 

रघुनाथपुर : माले नेता की पिटाई पर माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला

सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ  को ले कलश यात्रा निकला

मशाल लेकर घूमने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

ममता शर्मा की पुण्यतिथि पर गीता धाम कुरुक्षेत्र में दिया भंडारा 

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नप में जमा करवाए टैक्स धारक : डा. वैशाली शर्मा 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एन.सी.सी गर्ल्स विंग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस 

Leave a Reply

error: Content is protected !!