जनसुराज ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है भोज ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के छोटका मांझा गांव में मंगलवार को खिचड़ी बाल भोज का आयोजन किया गया ।अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खिचड़ी बाल भोज प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है तथा बच्चों में आपसी भाई चारे का भाव जगता है ।उन्होंने बताया कि मेरे गाँव में प्रतिवर्ष मकरसंक्रांति के दिन खिचड़ी बाल भोज का आयोजन सामूहिक सहयोग से किया जाता है.
जनसुराज के जिला मुख्यप्रवक्ता सह प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज आपसी प्रेम व सद्भावना की बात करता है तथा जन समस्यायों को उजागर कर इसके समाधान का अनवरत प्रयास करता है. उन्होंने बताया कि इस कड़ाके के ठंढ मेँ भी जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी के छात्रों की समस्यायों के समाधान के लिए उपवास रह कर अनशन कर रहे है तथा इसके समाधान के लिए कटीबद्ध है.
श्री सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति कर्म, दान, और आभार व्यक्त करने का पर्व है, जो हमें सच्चाई, पवित्रता, और दया का मार्ग अपनाने की सीख देता है। उन्होंने बताया कि
पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति . मकर संक्रांति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण तो कहीं-कहीं पर खिचड़ी भी कहा जाता है.
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है.श्री सिंह ने बताया कि इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में गोचर करते हैं, जिसे उत्तरायण भी कहते हैं. यही कारण इस दिन सूर्य देव की पूजा का विधान है. ऐसी मान्यता है मकर संक्रांति को स्नान-दान करने से कुंडली में कमजोर सूर्य की स्थिति मजबूत होती है साथ ही, इससे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
प्राचार्य ने बताया कि मकर का अर्थ है ‘मकर’ और संक्रांति का अर्थ है ‘संक्रमण’। मकर संक्रांति पर ज्योतिषीय विन्यास को ‘महा-स्नान-योग’ कहा जाता है। कुछ पर्यवेक्षक नदियों और झीलों में स्नान करके मनाते हैं, खासकर पवित्र नदियों के संगम पर।
मकर संक्रांति एक फसल उत्सव भी है : इस मौके पर विमल सिंह ,कुंवर सिंह,हरिकांत सिंह, सत्यदेव सिंह, भीम सिंह ,उमेश सिंह ,नन्द जी सिंह, मंटू सिंह, रितेश कुमार,बिमलेश कुमार,शेषनाथ सिंह, अभिषेक ,हेमंत,रूपक,राजा,अंकित,दीपक,बृजराज, रामजीत सिंह, असनारायन सिंह आदि ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित टैंकर घर में घुसा, तीन लोग घायल
सीवान की खबरें : मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
मुजफ्फरपुर: घर में महिला को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पर भी किया हमला, दो गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने 2565 लीटर विदेशी शराब व करोड़ो के गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन
माघ संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 17 जनवरी को, जाने पूजा कैसे करें