25 जनवरी को संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी महान समाजसेवी एवं लोकप्रिय शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की तीसरी स्मृति दिवस
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवाले क्रांतिकारी विचारधारा के समर्थक रहे लोकप्रिय शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की तीसरी स्मृति दिवस शहर के राहुल सांकृत्यायन सभागार, रतनपुरा-छपरा में संकल्प दिवस के रूप में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 25 जनवरी को मनायी जाएगी।
इस अवसर पर अनेक शिक्षाविद्, समाजसेवी, रंगकर्मी, छात्र-नौजवान आमंत्रित किए गए हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय सांस्कृतिक -सामाजिक मोर्चा”विकल्प”के राष्ट्रीय सचिव प्रो. दीपक कुमार होंगे वहीं बतौर मुख्य अतिथि माकपा विधायक डा.सतेन्द्र यादव होंगे।
साथ ही कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल रहेंगे।वहीं इस अवसर पर शिक्षा, कला-साहित्य एवं सांगठनिक स्तर से जुड़े शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर”गुड्डू, एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
इस अवसर पर उदय शंकर गुड्डू, प्रदेश अध्यक्ष‚ तसौवर हुसैन, महासचिव बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश एवं राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष- रमाशंकर गिरि विचार मंच आदि मौजूद थेǃ
यह भी पढ़े
विशेष अभियान चलाकर दो दिनों में अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण का हो रहा प्रयास
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई सुभाष चन्द्र बोस जयंती
बीवी की इज्जत के लिए बहाने से दोस्त को…..
शिव सैनिकों ने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे जी की 96वीं जयन्ती मनाई