जाप के प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने सद्भावना ट्रैन का ठहराव एव बढ़ते हुए किराए का विरोध औऱ घोड़ासहन में अंडर बाईपास या फुट ओवरब्रिज की भी मांग रखी
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण, बिहार
घोड़ासहन स्टेशन पर सद्भावना ट्रैन का ठहराव रेलवे प्रशासन द्वारा बन्द कर दी गयी है , जबकि पूर्व में इस ट्रेन का ठहराव था ।
लेकिन पिछले साल से ही इस ट्रेन के ठहराव को बंद कर देना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है । इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करते है और रेलवे प्रशासन से मांग करते है कि अविलंब सद्भावना ट्रैन का ठहराव घोड़ासहन स्टेशन पर करने की घोषणा करें तथा सद्भावना समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करें.. इस संबंध में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह 21ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से टेलीफोन पर बात कर अपनी बातों को रखा । जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा यह अस्वस्थ किया गया है कि अति शीघ्र इस ट्रेन का ठहराव घोड़ासहन में पूर्व की भांति शुरू कर दी जाएगी । रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी की श्री सिंह ने रेलवे प्रशासन को डेढ़ महीने के भीतर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया तो जन अधिकार पार्टी इसके लिए आंदोलन तक करेगी । साथ ही साथ श्री सिंह ने मनमाने ढंग से बढ़ते हुए किराए पर भी अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया एवं घोड़ासहन में अंडर बाईपास या फुट ओवरब्रिज की भी मांग रखी । श्री सिंह के इन सभी मांगो को रेलवे अधिकारियों ने सजगता से लेते हुए जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाने का आस्वासन दिया है।