जश्न -ए- टीका समारोह : पुरस्कृत की गयी एएनम सोनम पटेल

जश्न -ए- टीका समारोह : पुरस्कृत की गयी एएनम सोनम पटेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले में सर्वाधिक 31184 टीके लगाये:
आज की महिलाएं हर क्षेत्र में हासिल कर रहीं है नया मुकाम:

श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा,  (बिहार)


विश्व महिला दिवस के अवसर पर कोविड- 19 टीकाकरण के तहत् उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सर्वाधिक टीकाकृत करने वाली महिला टीकाकर्मी को जश्न-ए-टीका समारोह आयोजित करते हुए सम्मानित किया गया। इस संबंध में संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निदेशित किया गया था। उक्त आदेश के आलोक में जिले में आज कोविड- 19 टीकाकरण के दौरान अभी तक सबसे अधिक टीका लगाने वाली टीकाकर्मी एएनएम सोनम पटेल को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी डा. पुनीत, यूएनडीपी के वीसीसीएम मो मुमताज खालिद, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कंचन कुमारी, जीएनएम अनिता कुमारी, जिला प्रतिरक्षण कायार्लय कर्मी दिनेश कुमार दिनकर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं एएनएम मौजूद रहीं।

स्वास्थ्य देखभाल के लिए कोरोना काल में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की रही भागीदारी:
इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण के दौरान अनवरत, बिना रूके, लगातार अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहीं टीकाकर्मियों को याद करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्त्ता के तौर लगभग 70 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं ने निभायी है। आज की महिलाएं प्रतिभाशाली हैं जो उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं एवं जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता का एक नया मुकाम हासिल करने में सक्षम हैं।

31184 टीके लगा चुकीं हैं सोनम पटेल:
कोविड- 19 टीकाकरण कार्य में लगी एएनएम सोनम पटेल चलंत दल के साथ टीका कार्य में अप्रैल 2021 से लगातार कार्यरत हैं। इस अवधि में इनके द्वारा भी किसी प्रकार के अवकाश का उपभोग नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें पहले सदर क्षेत्र में, बाद में चलंत दल में टीकाकर्मी के तौर पर तैनात किया गया। इस दौरान ये कभी भी कोरोना का शिकार नहीं हुई। अपने दायित्वों के निर्वहन में इन्होंने किसी प्रकार की कोताही नहीं की। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से ग्रसित हो रहीं थी उस दौरान भी ये बिना हिचक अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहीं।

पीड़ित मानवता की सेवा मेरा धर्म:
वैकल्पिक टीकाकर्मी के तौर पर जिले में कार्यरत सोनम कुमारी सम्मान पाकर बताया उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि मैं जिले में सबसे अधिक टीका लगाने वाली एएनएम हो जाऊँगी। मुझे तो बस पीड़ित मानवता की सेवा करनी थी। जिसे मैं अपना धर्म मानती हूँ। मैंने अपने काम से कभी समझौता नहीं किया। जहां भी मेरी प्रतिनियुक्ति की गई मैं वहां पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करती रही।

यह भी पढ़े

सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मैरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सारण में ज्वेलरी लूटने आये अपराधियों ने दुकानदार और स्टाफ को मारी गोली.

Raghunathpur:यूपी के नजदीक बिहार के हिलासगढ़ में पुलिस ने किया कई भठ्ठियों को ध्वस्त.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!