पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका

पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका

 

पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद स्नान करने के नदी में उतरा था जवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शव की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम हाजीपुर से घटनास्थल पर पहुंची

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार )#

पत्नी का दाह संस्कार करने गंगा नदी घाट पहुंचे अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव के सैनिक नदी में डूब गये। उनकी मौत की आशंका है। घटना रविवार की है। सैनिक अवतार नगर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी शिक्षक विद्या सिंह का 43 वर्षीय पुत्र सैनिक संजय कुमार सिंह बताये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार, संजय कुमार सिंह असम के तेजपुर में तैनात थे। उनकी पत्नी नीलम कुमारी बच्चों के साथ लखनऊ में रहती थी जहां उनके दोनों पुत्र पढ़ाई करते थे। संजय की पत्नी नीलम की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। सूचना पर संजय असम के तेजपुर से छुट्टी लेकर चार- पांच दिनों पहले सीधे लखनऊ पहुंचा था जहां पत्नी का इलाज चल रहा था। पत्नी नीलम ने अपनी स्थिति सुधरती नहीं देख पति संजय से वादा कराया कि मेरे स्वर्गवास के बाद मेरा अंतिम दाह-संस्कार आमी घाट पर कीजियेगा। इलाज के दौरान नीलम की मौत शनिवार की रात में हो गई। पत्नी की मौत के बाद संजय अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए लखनऊ से सीधे अपने पैतृक गांव के नजदीक बोधा छपरा घाट आया था। वहां पत्नी नीलम केदाह-संस्कार के बाद अस्थि विसर्जन कर गंगा नदी में स्नान करने गये। पानी में उतरने के बाद संजय का पांव फिसल गया और गहरे पानी में चले गए। घाट पर उपस्थित ग्रामीण शोर मचाते हुए नदी में कूद पड़े और संजय को खोजने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना पर दिघवारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,एस आई बिजेंद्र कुमार मंडल, दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास दल बल पर मौके पर पहुंच स्थानीय स्तर से शव की काफी खोजबीन करवाया लेकिन शव नहीं मिल सका। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर हाजीपुर से एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम भी बोधा छपरा स्थित नदी घाट पर पहुंची। समाचार प्रेषण तक शव की खोजबीन जारी है लेकिन शव नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़े 

नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप में आरोपी गिरफ्तार

कोरोना के इलाज लिए लखनऊ न जाने पर अड़े आजम, सीतापुर में ही कराएंगे इलाज

प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ

क्या राष्ट्रीय राजनीति में ममता बनर्जी का कद बढ़ेगा?

फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पत्रकारों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका

सौम्य राजनीतिज्ञ, उद्भट विद्वान, गंभीर साहित्यकार, संस्कार निर्माता आचार्य विष्णुकांत शास्त्री को सादर नमन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!