नामांकन से वंचित आवेदकों को जेपी विश्वविद्यालय ने दिया एक और मौका
स्नातक सत्र 2022-25 में पुनः आवेदन करने की छूट.
विवि के साइट पर जा कर सकेंगे आवेदन.
दुबारा देना होगा विषय और कॉलेज का विकल्प.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
जेपी विश्वविद्यालय छपरा में सत्र 2022-25 के स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन से वंचित रह गए आवेदकों के लिए खुशखबरी है. विवि ने उन्हें एक बार और मौका दिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय विकास परिषद के समायोजक प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि स्नातक सत्र 2022-2025 के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए पूर्व में जिन छात्र/छात्राओं ने आवेदन किया था और किसी कारणवश उनका नामांकन नहीं हो सका था, तो उन छात्र छात्राओं को कुलपति डॉ फारुख अली ने पुनः आवेदन करने का अवसर प्रदान किया है. ऐसे छात्र छात्राएं दिनांक 4.12.2022 तक विश्वविद्यालय के साइट jpvadmission.org पर 300/नामांकन शुल्क के साथ एक विषय एवं 5 महाविद्यालय के विकल्प अंकित कर रिसम्मिसन हेतु आवेदन करेंगे.
आवेदन के क्रम में वैसे छात्र/छात्राएं जिनकी जाति, विषय के प्राप्तांक एवं जन्मतिथि में पूर्व मे यदि कोई त्रुटिपूर्ण अंकन हो गया है, तो साइट पर उसका परिवर्तन नहीं हो सकेगा, उसके निस्तारण के लिए छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर बने काउंटर पर रिसम्मिसन वाले आवेदन की हार्ड कापी तथा सुधार हेतु प्रमाण की प्रति जमा करेंगे, जिसके बाद सुधार का कार्य पूरा किया जाएगा.
सूत्रों की माने तो कई विषयों में सीट रिक्त रह जाने के कारण यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़े
सुपौल में बस व स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर
एचआईवी संक्रमित लोग समय पर उपचार कर उठा सकते हैं सामान्य जीवन का लाभ
धान क्रय की धीमी रफ्तार से किसानों को मिलेगी निजात, खरीददारी में आएगी तेजी
भगवानपुर हाट बीडीओ ने की मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को ले किया बैठक
बिहार में ठेकेदार का अपहरण कर हत्या, झाड़ियों में फेंका मिला शव
मशरक पुलिस ने दो शराबियों को नशें की हालत में गिरफ्तार किया