जद यू और भाजपा की सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटका रही है : अजीत कुशवाहा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान । भकापा ( माले )के विधायक ने कहा कि देश की असली समस्या बेरोजगारी , महंगाई है । इस पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धर्म , जाति का मुद्दा उठाया जाता है । केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा गठबंधन की सरकार है । फिर भी मुख्यमंत्री को विशेष राज्य का दर्जा , जातीय जनगणना जैसे मुद्दे पर याचक की भूमिका में दिख रहे हैं । अब विपक्ष तो यह माँग पूरा नहीं करेगा !
माले विधायक अजीत कुशवाहा गोपालगंज में आयोजित प्रतिवाद सभा में जाने के क्रम में स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा (मुन्ना वर्मा) के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के क्रम में प्रेस से बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह अपराधियों का राज है । पंचायत प्रतिनिधियों की भी सरेआम हत्या हो रही है । शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है । सरकार सिर्फ पूँजीपतियों के हितों का ध्यान रख रही है ।
उनके साथ इंकलाबी नौजवान सभा के नेता संतोष आर्य थे ।
- यह भी पढ़े…..
- गांधी जी ने मौलाना साहब को मुल्क की बड़ी हस्ती माना था.
- पांच साल पहले यूपी में था माफियाराज, योगी जी ने गुंडों को सही जगह पहुंचाया- पीएम मोदी.
- ये मसाज साथी को वासना से पागल कर देंगी
- दस लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफतार किया