जदयू जिलाध्यक्ष के बेटे को गोली मारी; मोबाइल छीनने से रोकने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जदयू जिलाध्यक्ष के बेटे को गोली मारी; मोबाइल छीनने से रोकने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा में अपराधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी (जदयू) के नेता के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव की है। घायल युवक का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रहा था बताया जा रहा है कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा गांव वार्ड-3 निवासी व जनता दल यूनाईटेड के जिला उपाध्यक्ष करमलाल मेहता के बेटे दीपक कुमार (23) के ऊपर गोली चलाई गई है। परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात दीपक घर से पश्चिम नहर की ओर मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था।

नहर के समीप पहुंचते ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। छिनतई का विरोध करने पर पीछे से मारी गोली छिनतई विरोध करने पर अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली युवक के जांघ और कमर के बीच में लगी है।

गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से जख्मी को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गम्हरिया थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यहा भी पढ़े

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने सद्दाम हुसैन

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुस्तक अदला बदली कैंप का शुभारंभ बीस मार्च को

सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी

क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!