जदयू का अपना आधार नहीं, अपने दम पर चुनाव लड़ कर दिखाएं. इंतखाब
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जन सुराज के जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद की अध्यक्षता में जन सुराज की बैठक आयोजित की गयी.
जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जनसुराज की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर घबड़ा गए है. उन्होंने कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू में अगर दम एवं नैतिकता बची हो तो आगामी विधान सभा अकेले अपने दम पर लड़ कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि जदयू का इतिहास रहा है कि हमेशा दूसरे के जोते खेत में फसल लगाती है, कभी भाजपा तो कभी राजद. उन्होंने बताया कि जदयू जब भी अकेले चुनाव लड़ी है बुरी तरह से पराजित हुई है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुरे में यादव 14 से 15प्रतिशत है उसके हिसाब के उन्हें भी सीटों के बटवारे में भागीदारी मिलेगी.
जनसुराज के जिला संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जनसुराज ही ऐसी पार्टी बनने जा रही है जो आबादी के अनुसार हिस्सा दे रही है तथा 40 महिला उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि जनसुराज का कमान सबसे पहले दलित समुदाय के हाथों में होगा उसके बाद क्रमशः मुस्लिम,अनुचित, अनुसूचितजनजाति, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्ण.
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि जनसुराज के प्रवर्तक प्रशांत किशोर भविष्य में कभी भी पार्टी का कमान अपने हाथों में नहीं लेंगे. उन्होंने बताया कि आज के राजनितिक इतिहास में इससे बड़ा त्याग किसी दल में है क्या? उन्होंने कहा कि जदयू में अगर त्याग एवं हिम्मत हो तो ऐसा कर के दिखाएं. उक्त आशय की जानकरी जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने दी. इस मौके पर सैकड़ों जनसुराजी साथी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड, देशभर में खुशी लहर
सिधवलिया की खबरें : गंडक नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन भी नहीं मिला शव
गजब:बहू पर दिल हार बैठा बुजुर्ग ससुर,घर से भागे,फिर गांव लौटकर मंदिर में की शादी
सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चार सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया
पत्नी एवम बेटी के दोहरे हत्याकांड में न्यायालय ने पिता को दोषी ठहराया
बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर
बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर