जदयू नेता ने सीवान को सूखाग्रस्त घोषित करने की किया मांग
भादो में बरसात नही होने,नहरों में पानी नही होने से धान के खेतों में पड़ा दरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर निवासी सह युवा जदयू के जिला मीडिया प्रभारी सुशील गुप्ता ने सीवान जिले को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग नीतीश सरकार से की है।
उन्होंने कहा है कि इस जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया जाय।
भादो माह में बरसात नही होने औसत से काफी कम बारिश होने से की धान की फसल सूख रही है। इस साल धान की पैदावार होने की उम्मीद नहीं है।
किसानों ने जैसे-तैसे धान की रोपनी तो पम्पसेट से महंगे दर पर पानी खरीदकर तो कर ली है, लेकिन अब खेतों में ही फसल सूख रहे है। बारिश के अभाव में खेतों में दरार पड़ गई है।
उन्होंने कहा है कि जिले के अधिकतर नहरों में भी पानी नहीं है। गंडक विभाग द्वारा नहरों में भी पानी नहीं छोड़ने की वजह से किसानों की फसल खराब हो गई है।
जीरादेई आंदर और रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों में पानी नहीं है। इससे इन प्रखंडों के किसान सबसे ज्यादा परेशान है। उन्होंने कहा कि गंडक विभाग से कई बार नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई, फिर भी अधिकारियों द्वारा पानी नहीं छोड़ी गई जिसका खामियाजा किसानों/अन्नदाताओं को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार सरकार के मंत्री से मांझी प्रमुख प्रतिनिधि ने की मुलाकात
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण
अति प्राचीन शाबर मंत्र को सिद्ध करके पा सकते हैं हर कार्य में सफलता
घर के मंदिर में किस चीज का और कितने दीपक जलाने चाहिए
भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने का आदेश