नक्सली पोस्टर’ से जदयू नेता का पूरा परिवार सहमा, ASP बोले- उनकी इतनी हिम्मत…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
देव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के नाम से युवा जदयू मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। रविवार की रात में यह पोस्टर उसके गांव सरबबिगहा में उसके ट्रैक्टर पर चिपकाया गया था।सुबह होने के बाद पर्चा देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर जब्त किया है। पोस्टर पर रुपेश को विवादित जमीन से धान की कटनी करने पर रोक लगाई गई है। पोस्टर के माध्यम से जमीन पर प्रतिबंध लगाया गया है और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने को धमकी दी गई है।
दो साल से चल रहा है जमीन विवाद
रुपेश ने बताया कि पोस्टर से पूरे परिवार में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया कि दो साल से गांव के ही मदन चौधरी से जमीन का विवाद चल रहा है, जिस जमीन को हम जोत रहे हैं उस जमीन पर मदन चौधरी अपना दावा करते हैं। दो साल पहले इस मामले में मारपीट भी हुई थी।
थाना में सूचना दिए थे तब उस समय के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने समझौता करा दिए थे। एक सप्ताह पहले विवाद हुआ है।एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि जारी पोस्टर भाकपा माओवादी नक्सलियों का नहीं है। जमीन विवाद में शरारती तत्व के लोगों द्वारा जारी किया गया है। पोस्टर मामले की जांच चल रही है।जमीन विवाद में दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया है। बताया कि अब भाकपा माओवादी नक्सलियों की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़े
कटिहार पुलिस ने 50 हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
पटना में युवक का मर्डर; घर में घुसे अपराधी, गले में कील ठोक कर उतार मौत के घाट
बिहार: सोए हुए नौजवान को अपराधी ने नींद में ही मार दी गोली, नवादा में सनसनीखेज वारदात
कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दिवाली के दिन विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब
मशरक की खबरें : श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मजदूरों से की पूछताछ, ठेकेदार पर होगा शो काज
हाजीपुर में लगा विश्व का सबसे बड़ा भूत मेला, तांत्रिकों ने किया भूत भगाना का खेल