जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन.
जारी है कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 12948 मामले.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई है। कुछ दिनों से पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। तनवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तनवीर अख्तर कुशल राजनेता थे। मिलनसार व्यक्ति थे तथा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तनवीर अख्तर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
बिहार में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 12,948 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 13466 मामले सामने आए थे। यानी कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी आई है। पटना सहित पांच जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 2498 नए संक्रमित मिले। जबकि बेगूसराय में 586, समस्तीपुर में 560, नालंदा में 740 और पश्चिमी चंपारण में 578 नए संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में कुल 1,08,010 सैंपल की जांच हुई।
पटना में अब तक 1.21 लाख संक्रमित
बिहार में सबसे अधिक पटना में अबतक 1 लाख 21 हजार 340 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें 98,100 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 10 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पटना में अभी 22,330 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। पटना में पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के दौरान पटना में 16 मई तक मात्र 100 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। जबकि तब सर्वाधिक 122 संक्रमितों की पहचान के साथ मुंगेर पहले स्थान पर था। 18 मई को पटना में बीएमपी के 58 जवानों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 164 हो गयी थी।
बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वायरस के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसके अलावा दवाइयों और ऑक्सीजन की भी समस्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में अबतक ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं किया जा सका है। पटना का निजी ऑक्सीजन प्लांट पूरे शहर के अस्पतालों में आपूर्ति के लिए नाकाफी है।
इसी बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया है। यह मरीजों के लिए राहत की खबर है। राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई लगातार बहाल करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में पीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है।
अस्पताल के अधीक्षक आई. एस ठाकुर ने इस प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से फिलहाल केवल 50 सिलेंडरों को रोजाना भरा जा सकता है। आपातकाल की स्थिति में पीएमसीएच को दूसरे प्लांट पर आश्रित नहीं रहना होगा। जल्द ही लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि एक महीने में दो और ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे। इसके बाद मरीजों के इलाज के लिए बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की जरूरत नहीं होगी। पीएमसीएच में फिलहाल मरीजों के इलाज के लिए 800 से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने पर रोजाना 2000 से 2500 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इससे जरूरत पड़ने पर हम दूसरे अस्पतालों की भी मदद कर पाएंगे।
ये भी पढ़े…
- सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता व भविष्य की चुनौतियों पर होगा काम.
- 5जी टेस्टिंग के कारण नहीं फैल रही कोरोना की दूसरी लहर, वायरल दावों को बताया गया गलत
- मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा- वैक्सीन की कमी, चाहिए 3 करोड़ डोज
- सुहागरात पर पति के दूध में मिला दीं नींद की गोलियां, घर लूट कर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन
- एम्बुलेंस परिचालन के सवाल को लेकर दी हुई अपनी टिप्पणी पर सारण की जनता से माफी मांगे राजीव प्रताप रूडी : अमित नयन