जदयू ने नीतीश को पीएम उम्मीदवार के रूप में उभारा !
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के जदयू कार्यालय में लगे बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर नीतीश कुमार की दिल्ली की लड़ाई के लिए तैयारी की घोषणा करने लगे हैं। बैनर-पोस्टर-फ्लेक्स लगाकर जदयू अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने लगा है। नीतीश कुमार की एक्शन वाली तस्वीर के साथ एक बड़े बैनर पर नारा लिखा है – प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा। केंद्र की सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया है- आश्वासन नहीं सुशासन।
बैनर पोस्टर के निकाले जा रहे हैं कई तरह के अर्थ
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के ठीक पहले प्रदेश कार्यालय में लगे इन बैनर-पोस्टर के तरह-तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक वैसे तो तीन और चार सितंबर को है, पर उसके पहले दो सितंबर को प्रदेश कार्यालय में जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है।
जुमला नहीं, हकीकत
एक फ्लेक्स में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ यह स्लोगन है- जुमला नहीं, हकीकत। जिस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में हुआ करते थे, उस समय वह भाजपा की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार कहा करते थे। प्रसंग यह था कि लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए जाने की बात को उस समय भाजपा ने जुमला कहा था। फिर से जदयू ने जुमला को अपने स्लोगन का हिस्सा बनाया है।
पीएम मोदी के मन की बात पर भी कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात पर भी कटाक्ष किया गया है। मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ स्लोगन है- मन की नहीं काम की। संकल्प वाली मुद्रा में नीतीश कुमार की तस्वीर वाले एक फ्लेक्स का स्लोगन है- आगाज हुआ: बदलाव होगा। आशय एनडीए गठबंधन से अलग होकर विपक्ष की आवाज बनने से है।
विपक्ष की आवाज बनकर परिवर्तन की बात कह रहे। पोस्टर की इस शृंखला के माध्यम से जदयू ने यह साफ कर दिया है कि अब वह अपने नेता नीतीश कुमार को दिल्ली में देख रहा। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और देश भर से आने वाले नेताओं के लिए यह संदेश स्पष्ट किया गया है।
बिहार में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री Nitish Kumar और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चा का दौर गर्म है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पूरे देश में विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बात का संकेत गुरुवार को जदयू के वीर चंद्र पटेल मार्ग स्थित कार्यालय पर लगे नए पोस्टर ने भी दिया है. नए पोस्टर में संदेश साफ तौर से अंकित है कि आगाज हुआ बदलाव दिखेगा, देश में दिखेगा, प्रदेश में दिखेगा. इसके अतिरिक्त भी कार्यालय में कई स्लोगन लगाए गए हैं.
पीएम पर निशाना साधते हुए भी लगा पोस्टर
जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टरों में केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया है. इसे देखकर पूरी तरह से कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार ने अपने पीएम पद पर दावेदारी की तैयारी शुरु कर दी है. एक पोस्टर में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि आश्वासन नहीं, सुशासन. वहीं अन्य पोस्टर केंद्र पर तीखा हमला करता दिख रहा है. पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं, काम की. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि केसीआर के बिहार दौरे और नीतीश कुमार के साथ लालू यादव से मुलाकात को देश में विपक्ष को एक मंच पर आता हुआ देख रहे हैं.
मांझी ने कहा- नीतीश कुमार को 2024 में पीएम बनाएंगे
जदयू कार्यालय में पोस्टर लगाने के साथ ही महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने इस तरफ इशारा करते हुए बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थे. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने लिखा है कि तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश को तोड़ने वालों से लड़कर देश को जोड़ेगा.