पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत जदयू ने भाजपा पर साधा निशाना
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी
पंचदेवरी में आयोजित कैंडल मार्च में शामिल जदयू महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता
पंचदेवरी , एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड के जदयू पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार की देर शाम पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत केंडिल मार्च निकाला कर बीजेपी सरकार कर खिलाफ नारे लगाए। जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित गणना विरोधी बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से पंचदेवरी चौक तक निकला गया। जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी भाजपा सरकार जाति आधारित गणना विरोधी है, गरीब विरोधी , आरक्षण विरोधी है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा होश में आओ, होश में आओ। नरेंद्र मोदी हाय हाय सहित कई नारे लगाए। जिला महासचिव पूर्व प्रखंड प्रमुख अनुग्रह नारायण दुबे ने कहा कि आज केंद्र की सरकार एक तानाशाह की तरह देश की जनता के साथ काम कर रही हैं । आज देश में बेरोजगारी, महंगाई , भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है । देश की जनता आज अपने को असहाय और गुलाम समझ रही है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना से हमें यह जानने में मदद मिलेगी की किस क्षेत्र में विकास की कितनी जरूरत है । महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा है किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता, जिला महासचिव अनुग्रह नारायण दुवे,हीरा सिंह,मदन मोहन दुबे, राघव प्रसाद मद्धेशिया, उपेंद्र श्रीवास्तव, मुमताज अंसारी, विक्रमा राम, गुंजन दुबे, चंद्रभान मिश्रा आदि थे ।