जदयू ने निकाला सतर्कता और जागरुकता मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला कि जदयू बड़हरिया इकाई के जदयू नेताओं के नेतृत्व में केंद्र की सरकार की षडयंत्रकारी नीतियों के खिलाफ सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला गया। जागरूकता मार्च बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के यमुनागढ़ के समीप मीठू बाबु के एजेंसी से सतर्कता और जागरूकता मार्च जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह के नेतृत्व में निकाला गया ।
जिसके बाद जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पहुंचकर प्रखंड अध्यक्ष माधो सिंह की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया । इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब विरोधी सरकार है। जिसमें गरीब मंहगाई के मार से परेशान है तो उधर अडाणी और अम्बानी जैसे धनकुबेर चांदी काट रहे हैं।वहीं जदयू के वरीय नेता मुर्तजा अली पैगाम ने भाजपा की नीतियों को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए कहा कि भाजपा छद्म राजनीति करती है,उसको समझने और जनता को समझाने की जरुरत है।
नुक्कड़ सभा में बीडीसी सदस्य जुनैद रिज़वी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार असल में सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। बीजेपी सरकार फ्री में 15 लाख रुपये देने से लेकर नोटबन्दी, महंगाई, बेरोजगारी आदि के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते आई है। प्रदेश महासचिव अमीरुल्लाह सैफी ने कहा कि देश की निक्कमी सरकार सीमा पर तैनात जवानों से लेकर बेरोजगार युवाओं, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों तक को धोखा देते आई है।
वहीं पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मीठू बाबू ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार पूरे देश में सामाजिक समरसता को खत्म कर रही है। वह पूरे देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब करना चाहती है। केंद्र की इस चाल को हम सभी को समझना होगा व आपस में मिलजुलकर केंद्र की इस गलत नीति का पर्दाफाश करने की जरूरत है।
जागरूकता मार्च में बीडीसी सदस्य इजराइल हुसैन, सत्येंद्र सिंह, मुखियापति हरजीत मांझी, मासूम अंसारी, पूर्व जिला परिषद बाल्मीकि प्रसाद, राजकिशोर सिंह, पंचायत अध्यक्ष मुमताज़ अहमद, पूर्व बीडीसी मो गफ्फार , शांति देवी, अहिल्या देवी, पूजा कुमारी, नेहा शर्मा, सर्वजीत कुमार सहित अन्य जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं यमुनागढ़ की गढ़देवी
सिसवन की खबरें : जदयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला मार्च
हम हिंदी को क्यों स्वीकार कर रहे हैं ?
बेटियां न हों तो यह संसार ही थम जाएगा,कैसे ?
पूर्व के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय नहीं मिला
चंपारण से दिल्ली जा रही बस के चक्का में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मची