जदयू ने पार्टी कोष को मजबूत करने के लिए राशि संग्रह करेगी : मुरारी सिंह
कार्यकर्ता पार्टी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजेंगे.
श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी,छपरा,सारण.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा के द्वारा आयोजित प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के वर्चुअल बैठक मे निर्देश दिया गया है की पार्टी के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला से लेकर प्रखण्ड, पंचायत एवं बूथ स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से राशि का संग्रह किया जाएगा ।
इसमे पार्टी के निर्देशों को पालन करते हुए पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई गई रसीद बही कूपन एवं पार्टी के बैंक खाते मे RTGS के माध्यम से संग्रह किया जायेगा ।
स्वेक्छा से पार्टी को आर्थिक़ मदद पहुचाने वाले से ही राशि की संग्रह की जाएगी। वर्चुअल संवाद के बाद जदयू नेता मुरारी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यह धन संग्रह कार्य पार्टी को आर्थिक मजबूती के लिए किया जा रहा है। उक्त अवर पर मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ आलम आदि मौजूद थे।
- यह भी पढ़े…….
- ड्रैगन की कूटनीति को मिले आक्रामक जवाब.
- 300 से ज्यादा फिल्में करने के बाद एनटी रामाराव बने थे आंध्र प्रदेश के सीएम.
- सिधवालिया प्रखंड के किसानों को यूरिया नहीं मिलने से रोष व्याप्त
- भगवानपुर प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का हुआ उद्घाटन