बिहार में जदयू का राजद में विलय हो जाएगी : आरसीपी सिंह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पटना से चलकर तरैया जाने के दैरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का उनके चेहते कार्यकर्ताओ ने अमनौर बाईपास पथ के पास किया भब्य स्वागत।गुरुवार को सरपँच रणधीर कुमार व समाजसेवी मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने जोश खरोश के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
बिहार के मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो का नारा खूब लगी।इसके बाद इनके काफिला सूरज सावरिया आई टी आई पहुँची,वहा भी इनके कार्यकर्ताओ ने अंगवस्त्र फूल माला से स्वागत किया।आई टी आई परिसर में जुटे एक एक कार्यकर्ताओ से मिला,इस दौरान इन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो देखिए रहे है बिहार में क्या क्या हो रहा है।
जिस प्रकार से बिहार की राजनीतिक परिवेश दिख रहा है जल्द ही जदयू राजद में विलय कर जाएगी,क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे,इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र भर्मण में हु, कार्यकर्ताओ से मिल रहा हूं, कार्यकर्ता का जैसी सलाह होगी,वैसा निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार,मनीष सिंह,विशाल कुमार,अभिषेक सिंह,गुड्डू महतो,दीपक महतो,पंकज तिवारी,श्याम तिवारी,सत्येंद्र राय समेत सैकड़ो युवा शामिल के।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की नौ खबरें : चाँदपरना गाँव के अंकुश पांडेय की घर से हुई लाखों की सपंति चोरी
सीवान में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ाया
जदयू नेता ने सीवान को सूखाग्रस्त घोषित करने की किया मांग
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण