15 अगस्त को झंडातोलण कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता अनुसूचित जाति टोलो में सम्मलित होंगे : रविंद्र सिंह
15 अगस्त से 31 अगस्त तक जदयू के सभी नेता एवम कार्यकर्ता अनुसूचित जाति जन जाति टोलो में रात्रि विश्राम करेंगे
जदयू 6 अगस्त 2023 से 24 जनवरी 2024 तक गाँव बजार हाट पर कर्पूरी संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सर्किट हॉउस छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रविंद्र सिंह एवम पूर्व विधान पार्षद सह सारण प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी सतीश कुमार के उपस्थिति में विधानसभा प्रभारी प्रखण्ड प्रभारी एवम प्रखण्ड अध्यक्षों की सयुक्त समीक्षा बैठक आहूत की गईं ।
राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रविंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी ने 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचयात के अनुसूचित जाति जनजाति टोलो में होने वाले झण्डातोलाण एवम संसद में सभी प्रभारी एवम कार्यकर्ता भाग लेगे झंडातोलण अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नागरिक से झंडातोलण कराना है ।
ग्राम संसद सदभाव की बात झंडातोलण के बाद सरकार द्वारा चाली जा रही जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देना है प्रमण्डल प्रभारी जिला में जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाएगे । पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार ने कहा की जदयू के नेता एवम कार्यकर्ता 31 अगस्त तक गाँव में रात्रि विश्राम करेंगे जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाल बाबू राय के निधन की खबर सुन कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गईं ।
बैठक में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधाक धूमल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, अंजनी सिंह, इरशाद अली आजाद, महेश सिंह, जावेद अब्बास पप्पू,पप्पू खान,राजेश्वर चौहान, इंद्रदेव पटेल,जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,पशुप्तिनाथ पटेल, अरुण गिरी,मनोज पटेल,मन्नू गिरी, संजय राम,गुड्डू खान, ई0 प्रभास शंकर,बर्जेश सिंह, मनोज सिंह,संजय सिंह, जीतेन्द्र सोनी
यह भी पढ़े
विद्या भारती बिहार क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला शुभारंभ
सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने को एमटीपी एक्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:
महम्मदपुर में सीएसपी से चालीस हजार रुपये की लूट
मांझी की खबरें : शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर जनसंपर्क