जेडीयू के पूर्व MLC के परिवार से ठगी, 3 ठग गिरफ्तार और एक गहने लेकर फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा: अक्सर कम पढ़े लिखे लोगों को ठगी का शिकार होते हुए देखा गया है। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। दरभंगा में इस बार काफी समृद्ध और बड़े घर को अंधविश्वास में फंसाकर लाखों रुपये के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। तीन ठगों को घर के लोगों ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।
फिलहाल गिरफ्तार ठगों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।यह मामला इस बार हाई प्रोफाइल है, यहां जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. दिलीप चौधरी के समधी प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर को ठगों ने अपना निशाना बनाया है। चार की संख्या में आये ठगों ने दिलीप झा की पत्नी को अपने झांसे में लेकर घर से महिलाओं के लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद ठगे जाने का अहसास होने पर घर के लोगों चार ठगों में से तीन को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक ठग भागने में सफल हो गया।
इस मामले को जिले के विश्वविद्यालय थाना चार ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार ठगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।पूरा मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां प्रोफेसर साहब के लालबाग स्थित घर पर चार युवक पहुंचे जो खुद को तांत्रिक बताते हुए कहा की आपके परिवार में जो भी समस्या है हम सब जानते हैं। समस्या का पर्चा निकालकर समाधान कर सकते हैं। इस दौरान कुछ बातें भी परिवार को लेकर बताया, जिसके बाद प्रोफेसर प्रेम कांत झा को उनलोगों पर विश्वास हो गया।
इसके बाद घर के अंदर चारो को ले गए, जहां उन्होंने परिवारिक विवाद समस्या खत्म करने को लेकर अनुष्ठान करने की बात कही, जिसके लिए डेढ़ से दो लाख तक खर्च बताया, फिर उससे पहले प्रोफेसर के पत्नी के हाथ में मंगलसूत्र सोना लेने को कहा और आंख बंद कर के मंत्र का जाप करने को कहा। जब मंत्र की जाप के बीच में ही चार में से एक युवक मंगल सूत्र लेकर भाग गया, जब प्रोफेसर साहब की पत्नी ने हल्ला किया तो तीनों युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले किया गया। जहां अभी पुलिस तीनों ठग युवक से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची
नये आर्थिक तकनीकी विकास के लिए बढ़ते कदम से क्या तात्पर्य है?
जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में जमकर हुआ बवाल,क्यों?
फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायकों की बोधगया में कार्यशाला होगी,क्यों?
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न