महिला सशक्तिकरण को लेकर जदयू का नारी शक्ति रथ डुमरी पंचायत पहुंचा, महिलाओं ने किया भव्य स्वागत
महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना नीतीश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि : डॉ. भारती मेहता
महिला सशक्तिकरण में जदयू का अहम योगदान : संगठन प्रभारी रणविजय कुमार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जदयू का नारी शक्ति रथ शनिवार को मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के डुमरी पंचायत के गोपालपुर गांव पहुंचा.जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता के नेतृत्व में महिला संपर्क यात्रा का आयोजन हुआ.इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.कार्यक्रम के दौरान जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कुसुम देवी और जदयू के
मुख विंग के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया.कार्यक्रम का संबोधन करते हुए डॉ. भारती मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 19 वर्षों में महिलाओं को मान-सम्मान और अधिकार मिले हैं.सरकार की योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.महिला संपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इन योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें जागरूक करना है.साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं का विश्वास मुख्यमंत्री पर बढ़ा है और यह विश्वास आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों में जदयू की ताकत बनेगा.
वहीं महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा एन शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वे राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. महिला संपर्क यात्रा सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत पहल है.तथा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उषा सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को समाज में उनकी सही जगह दिलाने के लिए नीतीश सरकार ने लगातार प्रयास किए हैं.आज महिलाएं जागरूक और आत्मनिर्भर हो रही हैं.वहीं प्रदेश महासचिव सह सारण संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण जदयू की प्राथमिकता है. महिलाओं का समर्थन ही नीतीश सरकार की सबसे बड़ी ताकत है.वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है और साथ लेकर चल रही है.
सहित आदि बाते कहीं.इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुसुम देवी ,प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा एन शर्मा ,उषा सिंहा, अनीता मिश्रा,रेणुका कुशवाहा,शोभा देवी, राजकुमारी विभु, सुनीता देवी,कुमारी गुड्डी जायसवाल,कुसुम रानी, शकीला बानो, चांदनी सिंह , रेणु सिंह,रचना शर्मा ,शीला देवी,प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमंडल संगठन प्रभारी रणविजय कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ
आलम राजू,नगरा प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, शंभु मांझी, साजिद आलम सोनू ,वसीम अकरम ,पप्पू सिंह ,संजीत सिंह , सहित सैकड़ों मौजूद थे.सभी ने कहा कि कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को जागरूक किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि जदयू महिलाओं के सहयोग से आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.नारी शक्ति रथ 30 दिसंबर तक सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेगा,जिसमें सरकार की योजनाओं को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी दिल्ली पहुंच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान
सीवान की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर बना कचड़ा घर,सुधि लेने वाला कोई नहीं