जदयू के युवा जिला मीडिया प्रभारी ने शराब माफियाओं और लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
बिहार में जहरीली शराब से मौत से मचे बवाल के बीच युवा जदयू जिला मीडिया प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है। शराबबंदी से घरेलू हिंसा और सड़क दुर्घटना में भारी कमी आई है। वही चौंक-चौराहे पर नशेड़ियों के कारण समाज की महिलाएं असहज और असुरक्षित महसूस करती थी, जो अब संभव नहीं है। लाखों लोग शराब पीना छोड़ कर अपने परिवार और बच्चों की पहले से बेहतर परवरिश कर रहे हैं।
वर्तमान समय में शराबबंदी के सामने कुछ चुनौतियां जरूर है। किंतु इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम समाज में दिखेंगे। वही श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक शराब माफियाओं और लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं होगी। तब तक बिहार में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती रहेगी।
शराब के कारोबार में शामिल राजनीतिक रसूखदारों को भी चिन्हित करने की जरूरत है। इन सभी को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की जरूरत है। स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शराब से होने वाले नुकसान और शराबबंदी से होने वाले फायदे को शामिल किया जाना चाहिए। सामाजिक सुधार अभियान पूर्णतः सफल तभी होगा, जब जनता का सहयोग मिलेगा। इसलिए समाज के युवाओं, महिलाओं और बुद्धजीवियों को शराबबंदी के समर्थन में आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़े
कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी देने से क्यों कतरा रहा चीन ?
श्रद्धा और उल्लास से मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह की जयंती
खुद से वादा करें कि 2023 में आप हठकर कुछ नया करेंगे
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या व लूट के मामले में पांच गिरफ्तार
मशरक के बड़ा मुसहर टोला में मतदाताओं के बीच रूपये बाटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज