बिजली विभाग के जेई ने बाप बेटे पर दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार पर जले एलटी पोल पर बिजली मिस्त्री द्वारा तार को जोड़ने के दौरान दुकानदार ओंकार सोनी एवं उनके पिता धर्मनाथ प्रसाद द्वारा यह कहते हुए तार काटकर गिराने एवम एवं बिजली मिस्त्री से झड़प कर भगा दिया गया।
विभागीय जेई के पहुंचने पर भी दुकान के सामने से तार खींचने से रोकने की घटना हुई । जेई के अनुसार इस रूट से केबल का लाइन वर्षों से चलता आ रहा है। इन लोगों के द्वारा केबल के नीचे अपना मकान बना लिया गया है। इसलिए इन लोगों का कहना है कि इस रूट से लाइन नहीं ले जाने देंगे।
जिसके कारण डुमरसन बाजार, फरदहिया बाजार क्षेत्र के कुल 81 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बाधित हो गया है। केबल तार काटने के कारण कम्पनी को 65774 रुपया राजस्व की क्षति हुई है। पिता पुत्र के खिलाफ विद्युत विभाग के जेई विक्रम कुमार के द्वारा मशरक थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
यह भी पढ़े
कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,