जीविका दीदियों ने मनाया बिहार दिवस
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मेरही गांव स्थित काली स्थान के प्रांगण में जीविका दीदियों ने बिहार दिवस मनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आभार प्रकट की। बिहार दिवस की अध्यक्षता काली जीविका महिला ग्राम संगठन मेरही समूह अध्यक्ष सुशीला देवी ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिये गये पत्र पर काफी गौरवान्वित महसूस करते हुये आभार प्रकट की। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की उन्नति व खुशहाली में जीविका दीदियों विशेष योगदान की वर्णन की है। डिस्ट्रिक्ट टीओ विजय कुमार ज्योति व बीपीएम ऋषि कुमार ने समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार, सरकारी सुविधाओं की जानकारी, सरकारी योजनाओं की मिल रही योजनाओं की जानकारी व कोविड -19 वैक्सीनेशन पर चर्चा की गयी। इस दौरान ग्रामसभा से जुड़े कूल 135 सदस्य उपस्थित थी। मौके पर कमेटी कोऑर्डिनेटर पिंटू पासवान, शोभा कुमारी, एकता कुमारी के अलावे सचिव माला देवी कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी उपाध्यक्ष नैना देवी उप सचिव मालती देवी बुक कीपर श्वेता कुमारी सीएम सीमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में