जापानी चमकी बुखार से बचाव के लिए जीविका दीदी को किया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार प्रमोद ने चमकी बुखार से बचाव को लेकर जीविका दीदियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया की बच्चो को गर्मी के मौसम से यदि 101 डिग्री से अधिकार बुखार होने पर तुरंत पॅरासिटामोल देना के साथ ही स्पैंजिंग करना चाहिए।
इसके बाद बच्चा खाना नही खाता ,दूध नहीं पिता है या उल्टी करता है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंच चिकित्सक से उक्त बच्चे को दिखाना चाहिए । उन्होंने जीविका दीदी ओ को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी के लक्षण से क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने में सहयोग करें ।
इस मौके पर जीविका दीदी सुनीता कुमारी,बिंदु देवी,मनीषा देवी,प्रमिला देवी,कुशुम देवी,संगीता देवी,रीमा देवी सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी।
कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विकास मित्रों का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित मनरेगा भवन में विकास मित्र का प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे विकास मित्रो को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति समुदाय के कल्याण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे सभी विकासात्मक योजनाओं एवं इस में विकास रजिस्टर वर्जन-2.0 की भूमिका से सभी विकास मित्रों को बीडीओ डॉ.कुंदन, बीसीओ अमित कुमार, बीएओ बिरेंद्र कुमार मांझी सहित अन्य अधिकारी ने विकास मित्रो को प्रशिक्षित किया।
जिसमे विकास मित्रों को राज्य सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बेहतर ढंग से समझने एवं उनके कार्य दक्षता में उन्नयन के साथ ही गुणवतापूर्ण विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 तैयार करने के क्रम में विकास मित्रों को सभी विकासात्मक योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।जिसमे स्वास्थ्य काउंसलर सुमन कुमार,विकास मित्र अनिल कुमार राम,उमेश राम,भगवान राम,विजय कुमार राम,बबलू कुमार,अरबिंद्र कुमार ,सरोज देवी,मंजू देवी सहित सभी विकास मित्र शामिल हुए।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: जिला परिषद की बैठक में उमेश कुमार ने रजिस्ट्री कचहरी के स्थानांतरण का उठाया मुद्दा
लॉ की छात्रा के साथ हाफिज और मुफ्ती ने किया दुष्कर्म
पाकिस्तान में रोटी के लिए तरस रही है जनता ! 2800 रुपये पहुंचा 20 किलो आटे का दाम
भारत रूस से खरीद रहा है भरपूर तेल, इराक और सऊदी अरब की कुल सप्लाई से भी ज्यादा रहा आयात