ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी जीविका दीदियां:
आशा घर – घर जाकर खिलाएंगी डीईसी एवम् अलबेंडाजोल की दवा:
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):
जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता दवा खिलाएंगी। अभियान की सफलता को लेकर जन- जागरूकता पैदा करना जरूरी है। इस जागरूकता अभियान में अब जीविका दीदी भी अपना सहयोग देंगी। इसको लेकर सोमवार को मधेपुरा स्थित जीविका प्रशिक्षण केन्द्र में पीसीआई के जिला समनवयक अनमोल मिश्रा एवम् केयर इंडिया के अलमान त्रिवेदी के द्वारा जीविका के संकुल सदस्य एवम् मोबलाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दोनों प्रशिक्षकों ने कहा कि अपने एसएचजी मीटिंग के दौरान सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दें। स्वयं सहायता समूह की दीदियां फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति अपने अपने वार्ड व क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को अभियान के दौरान दवा खिलायी जा सके। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था भी अपना योगदान दे रही है। मधेपुरा के साध्य ग्राम में भी जीविका के सहयोग से फाइलेरिया के प्रति जीविका दीदियों को पी सी आई द्वारा जागरूकता प्रसार किया गया। इसमें केयर इंडिया, पीसीआई और सीफार के प्रतिनिधि शामिल हैं।
सदर बीडीओ ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान एवं दवा वितरण को लेकर अस्पतालकर्मियों के साथ की टास्क फोर्स की बैठक:
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए गत शनिवार को मधेपुरा सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बी. एल. टी. एफ.) की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुभाष कुमार ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितंबर से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जो पंद्रह दिनों तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर दवा खिलाने के काम करेंगे। जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के लिए कार्य योजना (एक्शन प्लान) भी तैयार कर ली गयी है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदर प्रखंड के अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनबाडी सेविका,जीविका दीदी और शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जाएगा।
आपसी सहयोग से करें काम:
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बी डी ओ सुभाष कुमार ने कहा कि 20 सितंबर से शुरू हो रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आपसी सहयोग के साथ काम करें। फाइलेरिया से बचाव के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) का कार्यक्रम चलाया जाना है जिसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोलियां दो साल से कम के बच्चों,गर्भवती महिलाओं एवम् गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर बाकी सभी को खिलाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले माइक्रो प्लान के अनुसार आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। बैठक में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने पर चर्चा हुई। इसमें दो साल से कम के बच्चों को दवा नहीं खानी है। गर्भवती महिलाओं को नहीं खानी है एवम् गम्भीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खानी है। इन तीनों को छोड़कर बाकी सारे लोगों को दवा खानी है। बी. एल. टी. एफ. की बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर प्रखंड, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डी पी ओ केयर इंडिया से अम्लान त्रिवेदी, पीसीआई के जिला समन्वयक अनमोल मिश्रा, जीविका के कर्मी, एवम् अन्य सहयोगी संस्था के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
ऑनलाइन मूवी देखकर पटना के महावीर ज्वेलर्स में लूट की साजिश रची,फिर….
कौन मांग रहा है घूस, नाम बताओ तुरंत एक्शन होगा-नीतीश कुमार.
तृतीय फेज में 1 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है ः सांसद सिग्रीवाल
पत्नी के शव को ला रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत.
‘भारत सावित्री’ पुस्तक में दार्शनिक विकास के क्रम में महाभारत की व्याख्या.