विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के झुनापुर कन्या प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों ने प्रकृति को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विशेष जानकारी दिया । वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जीविका समूह की अध्यक्ष रमावती देवी ने कहा कि आइए हम सब प्रकृति संरक्षण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लें, एक बेहतर कल के लिए प्रकृति का संरक्षण करें। इसके बाद जीविका समूह की सदस्य मुन्नी देवी ने कहा कि प्रकृति को सुरक्षित करने के लिए सभी जीविका दीदियों को एक एक पेड़ लगाने की आवश्यकता है । इस दौरान स्कूल परिसर में मौजूद जीविका दीदियों को एक -एक सागवान का पेड़ दिया गया। मौके पर अध्यक्ष रामावती देवी, मुन्नी देवी, उषा देवी, इंदु देवी, सहित सैकड़ों जीविका दीदी ने छोटा छोटा पौधा प्राप्त कर यह संकल्प लिया कि हम लोग अपने आवास परिसर में यह पौधा लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने का काम करेंगे। मौके पर सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थी। इसकी जानकारी जीविका दीदी मुनी देवी ने दिया।
यह भी पढ़े
भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 49वाॅ सहादत दिवस मनाया
पचरुखी भाजपा मंडल कार्यसमिति का बैठक आयोजित
भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरियाकोठी एवं गोरेयाकोठी सदर के कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
बड़हरिया में गड्ढे में मिला युवक का शव,मचा कोहराम