किसानों को लाभान्वित करने को लेकर जीविका की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला अंतर्गत बड़हरिया ब्लॉक में बड़हरिया कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की आमसभा जीविका के सीएलएफ कार्यालय में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में 75 पुरुष किसान और 50 महिला किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में कंपनी के विगत कार्यों की समीक्षा की गयी और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर बड़हरिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पुरुष और महिला किसानों द्वारा कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। इस मौके पर एपीएमएएस के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ मणींद्र नाथ उपाध्याय और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुमित कुमार सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुमित कुमार सिंह ने कंपनी को किस प्रकार आगे लेकर चलना है। इस अवसर पर चुनाव द्वारा नए डायरेक्टर की भी नियुक्ति कंपनी के लिए हुई, जो कंपनी का मार्गदर्शन करेंगे। विदित हो कि यह कंपनी पशु आहार वितरण में कार्य करती आ रही है और इसके बाद खाद और बीज भी किसानों को उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।
- यह भी पढ़े
- एसपी ने रिविलगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
- गणेश चतुर्थी त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को प्रशासन प्रतिबद्ध
- गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह