कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल वाले एरिया में जीविका दीदियां भी दे रहीं दस्तक
दीदियों की सकारात्मक पहल एवम् समझाने के बाद कोरानारोधी:
टीका लेने को राजी हुई आलमनगर मुसहरी टोला की दीदियां एवं अन्य लोग:
हर घर दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कर रही सहयोग:
शुक्रवार के टीकाकरण अभियान में 7 हजार से अधिक डोज लगाए गए:
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा,(बिहार):
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर टीका लेने से मना करने वाले लोगों के बीच जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उनके घर दस्तक हो रही वहीं दूसरी ओर जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लोगों के घर घर भ्रमण कर रही हैं। जिले में चल रहे हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक करती जीविका दीदियां यह पूछ रही हैं कि अभी भी अगर कोई दीदी टीकाकरण से वंचित हैं तो वो इसको लगवा ले और अपने जीवन को सुरक्षित करें। अभियान के इसी क्रम में गुरुवार को आलमनगर प्रखण्ड अंतर्गत यह पाया गया कि मुसहरी टोला में कुछ दीदी ,भैया वैक्सीन लेने से मना कर रहे थे, लेकिन जब जीविका दीदियों के झुंड ने उनसे टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और इसके फायदों को बताया तो वहाँ के लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। एक तरफ जहाँ कोविड-19 से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था, वहीं टीकाकरण अभियान और जीविका दीदियों द्वारा समाज में टीकाकरण के सकारात्मक प्रसार से मधेपुरा के जनसमुदाय को लाभ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आलम नगर प्रखंड के मुसहरी टोला के कुछ जीविका समूह की महिला सहित वहां के अन्य पुरुष एवम् महिलाओं को मिलाकर करीब 40 लोगों ने टीका लेने से मना किया था। इसे लेकर जीविका दीदियों ने मुसहरी टोला जाकर वहां की अन्य दीदियों के साथ लोगों से मिलकर सकारत्मक पहल की। टीके से वंचित लोगों को समझा बुझाकर टीका लेने को राजी किया एवम् उनका टीकाकरण करवाया। लोगों को समझाने में जीविका की सामुदायिक समन्वयक नूतन कुमारी एवम् अलका कुमारी के साथ – साथ विभाष कुमार ने साथ दिया।
जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य है:
ज्ञात को कि महीने भर चलने वाले ‘हर घर दस्तक’ अभियान के अंत तक जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। टीकाकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है। कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिले भर में 3 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कि गयी है जो 30 नवम्बर तक चलेगी। यह अभियान काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण कर रहे हैं। कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सेशन साइट तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए भी हर घर दस्तक अभियान मददगार बन रहा है।
अभियान चलाकर 7 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया टीका:
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को चलाए गए अभियान में 7 हजार से अधिक लोगों को कोराना रोधी टीके का डोज लगाया गया। अभियान की शुरुआत से अबतक जिले में लगभग 14 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पोर्टल के अनुसार शुक्रवार शाम तक तक 9 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग 3 लाख 60 हजार दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है । जिले के लक्षित आबादी के ऐसे में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
हृदय रोग पीड़ित के इलाज के लिए सांसद में उपलब्ध कराई 80000 की राशि
वाराणसी में देव दीपावली पर मां गंगा ने पहना दीपों का चंद्रहार.
Raghunathpur: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरजू नदी में लगाई डुबकी
हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक में लगायी आस्था की डुबकी