जहानाबाद पुलिस ने कुख्यात एवं कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधी पर 2 लाख रुपए का किया इनाम घोषित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी पप्पू शर्मा उर्फ अमिताभ र॑जन पिता सुरेंद्र शर्मा पर गृह आरक्षी शाखा पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक दीपक र॑जन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक र॑जन ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी पप्पू शर्मा उर्फ अमिताभ र॑जन एक कुख्यात अपराधकर्मी है, तथा कई वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पप्पू शर्मा के बिरुध परसबिगहा थाना में वर्ष 2021 में हत्या जैसे जघन्य का॑ड तथा आर्म्स एक्ट के नामजद अभियूक्त है। तथा अन्य दो का॑डो में कई वर्षों से पुलिस के डर से फरार चल रहा है। वही उन्होंने जानकारी दी कि बिहार सरकार गृह आरक्षी विभाग के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में पप्पू शर्मा पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
जो आम लोग भी पप्पू शर्मा के सम्बंध में जानकारी देते हुए,या पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करने वाले, एवं जो पुलिस पदाधिकारी पकड़ने में कामयाब होंगे उन्हें 2 लाख रुपए का घोषित इनाम दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि पप्पू शर्मा के स॑दर्भ जो लोग जानकारी देंगे,उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़े
बेतिया पुलिस ने शिक्षक हत्याकांड के साथ सीएसपी लूटकांड का किया खुलासा
मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला मंदिर का ढांचा…ASI सर्वे रिपोर्ट में दावा
26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है गणतन्त्र दिवस
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के कल काशी पधारने की सूचना से काशीवासियों में हर्ष
रात मे ठंड से ठिठुरते लोगों को रेड क्रॉस ने बांटा कंबल