ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट; सीसीटीवी के सामने चार लुटेरे लूटते रहे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में दूकान खुलते ही कुछ अपराधी हथियार के साथ स्वर्ण दूकान में घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे। एक अपराधी सड़क पर ही हथियार लहराता रहा और इस तरह दिनदहाड़े लूटपाट कर अपराधी फरार हो गये। अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट की। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी बाजार की है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस स्वर्णदुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हुई है। अन्य सीसीटीवी देखकर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
हथियार एवं कारतूस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार भागलपुर पुलिस ने की कार्रवाई,जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार; 61 पुड़िया बरामद
बेगूसराय में अहले सुबह घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
यूपी की खबरें : प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2024 का उद्घाटन