अपराधियों की गोली से आभूषण दुकानदार की मौत, अपराधियों ने किराना दुकानदार को भी मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार आग्नेयास्त्रों से लैस पांच अपराधियों ने दुकान लूटने के क्रम में आभूषण दुकानदार के सीने में गोली मार दी।जिससे दुकानदार की मौत हो गयी। लूट की घटना का अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने एक किराना दुकानदार के कंधे में गोली मार दी।जिससे किराना दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया।
बाजरवासियों व स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान ले जा के क्रम में 27 वर्षीय आभूषण दुकानदार आकाश कुमार सोनी की मौत रास्ते में ही हो गयी। जबकि दूसरे किराना दुकानदार पिंटू चौहान(22) का इलाज सदर अस्पताल, सीवान में चल रहा है।
घटना के बारे में बाजरवासियों का कहना है कि शुक्रवार को तीन बजे दिन में दो अपाची बाइक से हथियार से लैस पांच अपराधियों ने आते ही चाड़ी बाजार के सिकंदरपुर रोड के केनरा बैंक के सामने स्थित करीना ज्वेलर्स में लूटपाट शुरु कर दी। जब जीबी नगर थाना क्षेत्र के हरेराम साह और आभूषण दुकानदार आकाश कुमार सोनी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी।
नतीजतन आकाश गंभीर रुप से घायल हो गया। अपराधियों ने भागने के ब क्रम में चाड़ी मार्केट स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर के मालिक और सिंकदरपुर निवासी राजबलम चौहान के पुत्र पिंटू चौहा के कंधे में गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने करीना ज्वेलर्स में रखे तमाम गहने लूट लिये। दी.जिससे किराना दुकानदार पिंटू गंभीर रुप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि अपराधियों ने करीना ज्वेलर्स में रखे तमाम जेवरात लूट लिये.जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर जीबीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश्वर कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर मामले की छानबीन में जुट गये। पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटे हैं। बाजार में दहशत का आलम है।
यह भी पढ़े
अवध सिंह हत्याकांड के सुपारी किलर गिरफ्तार, उधर बदमाशों ने नशे में की ताबड़तोड़ फायरिंग
बेतिया में जिस छात्र का अपहरण हुआ था उसे मार डाला, 20 लाख मांगे थे, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत
सिसवन की खबरें : पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
पत्रकार समाज का आईना है, आदर्श है और यह जितना बेहतर होगा समाज उतना ही स्वच्छ बनेगा-देवनारायण झा
सांसद सिग्रीवाल ने वीर सेनानियो की भूमि को किया नमन
भगवानपुर हाट की खबरें : आपदा मित्रों को विद्यालय के आवंटन के लिए बीआरसी में हुई बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश
सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोराइ के साथ जलभरी हुई