शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के हेला गांव के शिक्षक के घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रूपए नगदी समेत लाखों के जेवर की चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के हेला गांव के शिक्षक सुजीत कुमार सिंह के घर के खिड़की के सहारे चोर छत पर चढ़ गए और कमरे में घूसकर गोदरेज के अलमीरे व ब्रीफकेश को खोलकर 6 हजार रूपए नगदी समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली।
चोरों ने शिक्षक के कमरे से चोरी करने के बाद उनके बड़े भाई अजय कुमार सिंह के कमरे में घूसकर 1.25 लाख रूपए नगद व गोदरेज के अलमीरे को तोड़कर सीने की कीमती हार,अंगूठी मंगलसूत्र व चांदी के पायल समेत,लाखों के जेवर की चोरी कर फरार हो गए।
तथा चोरों ने फ्रिज खोलकर उसमें रखे मिठाई तथा मलाई को आसानी से खाया उसके बाद पानी पीकर वहीं पर मिठाई के डब्बे तथा बोतल को छोड़ दिए तथा सीढ़ी के रास्ते ऊपर चढ़ते समय बाथरूम भी कर के चले गए।
लेकिन इसकी भनक किसी भी परिजनों को नहीं चल पाए लोगों का कहना है कि किसी स्प्रे का प्रयोग किए थे ताकि बगल में सोए हुए परिजन नहीं जग पाऐ परिजनों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी।
पुलिस ने गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।दो घरों से भीषण चोरी के बाद परिजन काफी चिंतित व आतंकित हैं।भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की बार-बार हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।
यह भी पढ़े
अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।
विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय