दो घरों से नगदी समेत लाखों के जेवर की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना के सरायबक्स गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों से नगदी समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के सरायबक्स गांव के मिथिलेश कुमार सिंह के घर के सभी परिजन मंगलवार की रात अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे तभी अज्ञात चोरों ने घर के पीछे छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर गए और तीन कमरों में घूसकर अलमीरा व बक्से को तोड़कर करीब 50 हजार रूपए नगदी समेत सोने की टॉप्स,सिकड़ी,मंगटिका,अंगूठी,चांदी की पायल समेत करीब 4 लाख रूपए के जेवर की चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की दूसरी घटना सरायबक्स गांव के ही योगेन्द्र सिंह के घर घटित हुई।चोरों ने घर के दरवाजे के खुली खिड़की के सहारे भीतर से लगे दरवाजे को खोलकर घर के अंदर घूस गए और दो कमरे से ब्रीफकेश और ट्रॉली बैग को खोलकर 10 हजार नगदी समेत सोने के आभूषण की चोरी कर पिछले दरवाजे के सहारे फरार हो गए।परिजन रात्रि में ही चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।समाचार प्रेषण तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।भेल्दी थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान व भयाक्रांत हैं।
बहेरा गाछी में आग लगने से हजार रुपए के पौधे जले
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के गोसी छपरा गांव के बहेरा गाछी में आग लगने से हजार रुपए की मूल की.पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गई.आग इतना बीकरार रूप धारण कर लिया था की कई पेड़ पौधे को भी जला दिए दिया था इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तथा लोग बाल्टी लोट के सहार आग पर काबू पाए तभी फायर ब्रिगेड के गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया आग कैसे लगी इसकी पता नहीं चल पा रही है लोगों का कहना है कि बगीचे में बार-बार आग कैसे लग रहा है
यह भी पढ़े
बिहार में केके पाठक ने जिलों के DEO-DPO का रोका वेतन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
इजरायल के लिए अब साथ में लड़ेंगे हमास और फतह?
सासाराम में तेज हवा के कारण राइस मिल की चिमनी गिरी