ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों के गहने की लूट, स्टाफ को भी मारी गोली, हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मामला बेगूसराय से जुड़ा है जहां दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को भी गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.घटना नगर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स की है.
बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधी आए और रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुस गये. दुकान में घुसते ही लुटेरे हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिये इस दौरान अंदर में एक कर्मी मनीष कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
आधे घंटे तक बंधक बनाकर लुटेरे लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि मनीष कुमार नामक युवक को गोली लगी है.इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी अमित कुमार सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लूट कितने की हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 4 करोड़ से अधिक के गहनों की लूट को अपराधियों ने अंजाम दिया है.
यह भी पढ़े
छपरा में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हत्या, भईया के साली से करता था प्यार
भगवद्गीता का जनमानस में महान् प्रभाव है – शिरीष भेडसगावकर
क्या बिहार का मौसम एक फिर एकबार करवट लेने जा रहा है?
दुबई ने दानिश इलेवन बड़हरिया को 57 रनों से हराया
बड़हरिया खानपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल