गया में 53 लाख कैश के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार, कहां से लाया इतने रुपए? खंगाल रही पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जंक्शन और स्टेशन रोड स्थित एक होटल से भारी मात्रा में कैश के साथ झारखंड के युवक को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर यह कार्रवा की। गिरफ्तार युवक की पहचान जमशेदपुर के सुमित कुमार अग्रवाल के रूप में की गयी है। उसके पास से करीब 52 लाख 84 हजार रुपये बरामद किया है। पुलिस ने युवक सुमित अग्रवाल से पूछताछ कर रही है।रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेले में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। ड्यूटी के दौरान आरपीएफ की टीम ने रविवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।
छानबीन में उसके पास से 24 लाख रुपये बरामद किए गए। उसकी निशानदेही पर गया जंक्शन के पास स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई। वहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपये बरामद किए गए। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।इतने सारे नगद के साथ गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम सुमित कुमार अग्रवाल (गांव- महोलिया, थाना गालूडीह, जिला-जमशेदपुर, झारखंड बताया। युवक ने बताया कि वह संजय भालोटीया जमशेदपुर जुगसलाई नया बाजार (झारखंड) के यहां 15 हजार 600 के महीने पर पिछले छह वर्ष से प्राइवेट नौकरी कर रहा है।
मालिक की छड़ की कंपनी है। मालिक के बताए अनुसार बिहार के गया, रोहतास और औरंगाबाद जिले में सप्लाई किए गए टीएमटी छड़ के रुपये वसूलने के लिए भेजा गया था। पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है। युवक से और भी पूछताछ की जा रही है इस बरामदगी और गिरफ्तारी के मामले में आरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आयकर विभाग पटना के निदेशक से संपर्क स्थापित किया गया। आयकर विभाग के पदाधिकारी आ रहे हैं। उनके स्तर भी कैश की जांच की जाएगी। पुलिस को गिरफ्तार युवक पर संदेह है। उसके कनेक्शन और नेटवर्क को पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
क्या कोई भारतीय लेबनान देश में फंसा है ?
डायन समझकर की गई थी प्यारी देवी की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, 4 गिरफ्तार
अनुशासनहीनता एवं संदिग्ध आचरण मामले में दो दफादार एवं एक चौकीदर निलंबित, विभागीय कार्यवाही प्रारंभ
सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को किया जप्त