झिझड़ी महोत्सव – पानापुर में हजारों लोग बने अद्भुत मिलन के गवाह  

झिझड़ी महोत्सव – पानापुर में हजारों लोग बने अद्भुत मिलन के गवाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नारायण और नारायणी का हुआ मिलन ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर सोमवार को नारायण एवं नारायणी के अद्भुत मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . इस अद्भुत मिलन के लिए प्रखंड के रामपुररुद्र गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाये पालकी में बिठाकर श्रद्धालु जुलूस के रूप में कोंध ,भोरहा होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे .

सारंगपुर डाकबंगला घाट पर नारायण का नारायणी (गंडक नदी) के जल से जब स्पर्श कराया गया तो इस इस अद्भुत मिलन के विहंगम दृश्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे .बाद में रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाये नाव पर बिठाकर जलक्रीड़ा कराया गया .

बताया जाता है कि नाव पर औरतों का बैठना वर्जित है इसकारण नाव पर सिर्फ लौंडा नाच होता है और वे सिर्फ सोहर गाते हैं .नाव जब गंडक नदी में हिचकोले लेने लगी तो घाट पर उपस्थित हजारों लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर थे

.जलक्रीड़ा कराते हुए श्रद्धालु रामपुररुद्र घाट पहुँचे एवं मूर्ति को पुनः ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित कर दिया गया .इस मौके पर महोत्सव के आयोजनकर्ता पूर्वमुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह , मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ,कौशल किशोर सिंह ,ठाकुर बबलू सिंह ,राजन सिंह ,शैलेश सिंह सहित हजारों दर्शक  उपस्थित थे .

यह भी पढ़े

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत-पीएम मोदी

जन समस्या को लेकर हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से हुए रु ब रु

मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?

चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर परमाराध्य शङ्कराचार्य पधारेंगे काशी,कोरोना काल में मृत लोगों के सद्रति लिए होगा धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री भागवत कथा

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!