ऐप पर पढ़ें
इंटरनेट की दुनिया में रिलायंस जियो (Reliance Jio) बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी नई सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जियो की इस नई सर्विस का नाम Air Fiber है। इस सर्विस के जरिए कंपनी जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटिजी को आगे बढ़ाना चाहती है। एयर फाइबर की मदद से यूजर्स को बिना वायर हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में शोकेस किया था।
10 करोड़ घरों तक सर्विस पहुंचाने का टारगेट
जियो एयर फाइबर एक गेम चेंजिंग प्रोडक्ट होगा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने कहा है कि यह प्रोडक्ट जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च हो जाएगा। कंपनी अगले दो-तीन साल में इसे 10 करोड़ घरों तक पहुंचाने का टारगेट लेकर चल रही है। जियो एयर फाइबर सर्विस 5G नेटवर्क की मदद से कंपनी के होम ब्रॉडबैंड बेस को बढ़ाने का भी काम करेगा। एयर फाइबर वाई-फाई 6 के अलावा 40 पर्सेंट फास्ट इंटरनेट स्पीड देगा।
180 दिन बाद कराना होगा मोबाइल रिचार्ज, डेटा और कॉलिंग भी, आ गया शानदार प्लान
शानदार स्पीड और बेहतरीन कवरेज
कंपनी ने इस सर्विस के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी प्लानिंग को वेरिफाइ करने के साथ ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस और कुछ इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के जरिए सर्विस स्टेबिलिटी को भी चेक किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो एयर फाइबर सर्विस डिफ्रेंशिएटेड स्पेक्ट्रम होल्डिंग की मदद से कैपेसिटी, स्पीड और बेहतरीन कवरेज ऑफर करेगी। जियो ने यह भी कहा कि एयर फाइबर होम गेटवे की मदद से 1000 स्क्वेयर फीट तक वाई-फाई कवरेज देगा।
10 हजार से कम में मिल रहा ये बेस्टसेलर फोन, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर