जिओ फाउंडेशन ने मनायी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)
पटना के मेन रोड कंकड़बाग स्थित श्रीराम टावर बिल्डिंग में जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस मौके पर जिओ फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को महाराणा प्रताप की जयंती की बधाई देते हुए उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कहीं ।उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप वैसे इंसान थे, जिन्होंने जंगल में घास की रोटी खाई पर सम्राट अकबर जैसे शासक की अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने देश के
युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप की जीवन से सीख लेनी चाहिए और जो युवा आज के समय में अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं उन्हें महाराणा प्रताप जैसे वीर महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
हालांकि ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कार्यालय में केवल कुछ लोगों की सहभागिता के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करते हुए यह दिवस मनाया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के कई युवा साथी भी मौजूद दिखे।
यह भी पढ़े
भारतीय रेड क्रास सीवान ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
मशरक में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका पर निगरानी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा