माले नेता के निधन पर जीरादेई विधायक ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बडहरियाया प्रखंड क्षेत्र बालापुर पंचायत स्थित तीन भेड़िया गांव निवासी एक जुझारू माले नेता की बुधवार की देर संध्या हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इस वरीय माले नेता भगरशन सिंह पटेल के निधन से पूरे प्रखंड मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी।
इसकी खबर मिलते ही जीरादेई के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा उनके गांव पहुँच कर शोक ब्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री पटेल बड़हरिया प्रखंड में माले पार्टी को जोड़ने के लिए आजीवन काम करते रहे, इनके कार्य को कभी भुलाया नही जा सकता है।
विधायक ने कहा कि आज नही तो कल सबको जाना ही है, यही जीवन की सत्य बात है। कहा कि मैं पटेल जी के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। मोके पर शिक्षक हरेराम साह,मुखिया मुन्ना यादव, वलिंद्र प्रसाद, मो रहिमुलाह, राम अयोध्या प्रसाद, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने भी शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
50 एकड़ जमीन बेची, 8 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी, कोरोना से नहीं बची किसान की जान
जनार्दन जी का जाना हम लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है—देवेशकांत सिंह,विधायक,गोरेयाकोठी,सीवान.
पढ़ने के बजाय मोबाइल पर खेल रहा था बेटा, पिता ने बेटा का कर दी हत्या