108 युवा युवतियों के जोड़ों की शादी कराने का रिकार्ड बना चुके हैं जितेंद्र
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
महज 30 वर्ष की उम्र में अलग अलग जाति एवम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 108 युवा युवतियों के जोड़ों की शादी कराने का अजीबोगरीब रिकार्ड बना चुके हैं माँझी प्रखण्ड के गोबरहीं पँचायत के उप मुखिया जितेन्द्र कुमार सिंह। गोबरही पँचायत के गढ़वा टोला निवासी स्व बच्चा सिंह के पुत्र व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह ने बताया कि महज 18 वर्ष की उम्र में उनकी शादी हो गई थी।
अपनी शादी के बाद लोगों को उनके बेटे बेटियों की शादी करने में हो रही परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से उन्होंने अविवाहित युवा जोड़ों को विवाह बंधन में जोड़ने में सहयोग करने का दृढ़ संकल्प लिया और महज 12 वर्ष की अवधि में 108 जोड़ों की शादियाँ कराकर उन्होंने एक अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है।
उन्होंने बताया कि वे अपनी जाति एवम सवर्ण के साथ साथ दलित महादलित व अनेक मुस्लिम जोड़ों की भी शादियाँ करा चुके हैं। इतना ही नही जिनकी शादियाँ उन्होंने कराई हैं उन शादियों का तमाम लेखा जोखा भी वे अपने पास लिपिबद्ध करके रखते हैं।
उन्होंने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से सम्पन्न हुई एक भी शादी अबतक टूटी नही है तथा सभी दम्पत्ति एक दूसरे से सन्तुष्ट व खुशहाल हैं। उन्होंने बताया कि युवा जोड़ों की शादियाँ कराना अर्थोपार्जन का साधन नही बल्कि उनका ब्यक्तिगत शौक, संकल्प और साधना है। शादी कराने के संकल्प व जज्बे के कारण आसपास के लोगों में उनकी अच्छी खासी पहचान बन चुकी हैं तथा लोग उन्हें काफी सम्मान भी देते हैं।
यह भी पढ़े
झारखंड में1932 के खतियान आधारित बिल बिना संशोधन के पास,क्यों?
डीडीसी ने किया बीएलओ के साथ बैठक
रामनगर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला
बिहार में सीवान के लाल मनोज भावुक बनें अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के कला मंत्री
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कमल का वितरण सुंदरपुर में किया गया