सीवान में विकास हत्याकांड का मुख्य आरोपी जेजे यादव गिरफ्तार
आपसी विवाद के दौरान चाकू से गोदकर की थी हत्या, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के महावीरी अखाड़ा में आपसी विवाद दौरान हुई तुरहा टोली निवासी रमेश गोंड के पुत्र विकास गोंड के हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो की शनिवार को महावीरी अखाड़ा मेला निकला गया था। अखाड़ा देखने गए विकास की दहा नदी पुल के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दिया गया था।
इसको लेकर मृतक की मां ने नगर थाने में कंधवारा के रंजीत यादव उर्फ जेजे यादव को मुख्य आरोपित बनाते हुए विशाल यादव और नीरज यादव को नामजद करते हुए 8 से 10 अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कराया था।
चाकू से गोदकर की थी हत्या
पुलिस आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महोद्दीपुर शनिचरा बाबा मंदिर के पास से रंजीत कुमार उर्फ जेजे यादव को गिरफ्तार कर लिया।जिसे आज कोर्ट में पेश कर के आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया। जुलूस देखने के दौरान विकास का कंधवारा के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। जिसमें विकास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि पुलिस जेजे की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
- बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट
- मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना
- नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट…नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
- DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं