रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर में सोमवार को प्रशिक्षण कक्ष में बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए मसाला एवं सब्जी की खेती पर रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इसमें धनिया मेथी मंगरेला अजवाइन जैसे मसालों एवं मध्य फूल गोभी, पिछात फूल गोभी, आलू ,टमाटर,
बेगन ,प्याज एवं लहसुन जैसी सब्जियों की वैज्ञानिक खेती के बारे में डॉक्टर वरुण ने विस्तार से चर्चा की । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने सब्जी की जैविक खेती करने हेतु किसानों का ज्ञानवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार मंडल ने
सब्जियों एवं मसालों में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर तकनीकी जानकारी दी । डॉ आर के मंडल ने सब्जियों के बीज उत्पादन की जानकारी दी । कृषि अभियंता श्री कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने मशीनीकरण एवं सब्जी प्रसंस्करण के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में पूजा कुमारी,
अंजली कुमारी ,नेहा कुमारी, निक्की कुमारी ,श्वेता भारती, श्वेता कुमारी राजेश कुमार ,राजेश कुमार सिंह अंकुश कुमार, जावेद आलम औऱ सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करने के मामले पर भाजपा विधायकों ने कीर्तन कर जताया विरोध.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा,अब जीत के लिए चार विकेट की जरूरत.