बिहार में नौकरी की बहार, प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए 9 तक भरें फाॅर्म
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में नौकरी की बहार आनेवाली है. सरकार ने कई परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिया है. प्रधान शिक्षक नियुक्ति का फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख नौ सितंबर तय की गयी है, वहीं बीपीएससी सहायक के लिए आवेदन 30 तक किया जा सकता है. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
23 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं
नये पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञापन पात्रता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी नौ सितंबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. 23 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं और 30 सितंबर तक इसमें एडिट कर सकते हैं. एडिट करने के लिए 24 से 30 सितंबर तक लिंक उपलब्ध रहेगा. जो अभ्यर्थी पहले से आवेदन कर चुके हैं, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. प्रधान शिक्षक नियुक्ति की लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को होगी.
बीपीएससी सहायक के 44 पदों पर होगी नियुक्ति
बीपीएससी सहायक के 44 पदों पर नियुक्ति के लिए सात सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. अनारक्षित वर्ग की 23, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए चार, एसटी के लिए सात, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आठ, पिछड़ा वर्ग के लिए एक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए एक रिक्ति होगी. अनारक्षितों के लिए 600 रुपये, जबकि बिहार के एससी व एसटी के लिए 150 रुपये और सभी महिला अभ्यर्थियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क होगा.
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होगी. परीक्षा 20 सितंबर को समाप्त होगी. तीन पाली में परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश लेना होगा.
प्रथम पाली की परीक्षा आठ बजे से 10:30 बजे तक चलेगी
प्रथम पाली की परीक्षा आठ बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. द्वितीय पाली की परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी. वहीं, तृतीय पाली की परीक्षा 4 बजे से 6:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा व घड़ी पहनकर आना वर्जित किया गया है. आवेदन के साथ अपलोड फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाना होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि एकबार फिर बढ़ा दी है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि दो मई से बढ़ाकर 20 मई कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का मौका 23 मई तक कर दिया है। इसके माध्यम से करीब 40 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया शिक्षकों की ओर से लगातार तिथि बढ़ाने के लिए मांग की जा रही थी। शिक्षकों के अनुरोध पर 20 तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा आयोग ने कहा है कि इन पदों के लिए लिखित ऑब्जेक्टिव परीक्षा 25 जून 2022 को होगा।
यहां जानें भर्ती से जुड़ी अन्य खास बातें
सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं। दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है।
आयु सीमा
बिहार सरकार, पंचायतीराज संस्थान व नगर निगम संस्थान के तहत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से तय नहीं की जाएगी। लेकिन अधिकतम आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2021 तक वार्ध्दक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष तय है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
– डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड में पास होना चाहिए।
वेतन- 30500 रुपये
चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न वाली होगी। इसमें सामान्य अध्ययन 75 अंक, डीएलएड विषय के 75 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी।
लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, बीसी के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत एवं एससी-एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग – 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी व सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी – 200 रुपये
दिव्यांग – 200 रुपये