बिहार में आएगी नौकरी की बहार,कैसे?
पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर होगी बहाली
मेडिकल कॉलेजों में 9000 पदों पर की जायेगी बहाली
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
वर्ष 2023 में पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर बहाली होगी. सिपाही से लेकर दारोगा और विभिन्न संवर्गों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.
इसमें 75 हजार पदों को सृजित करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली के बाद ट्रेनिंग सेंटर, रहने की व्यवस्था, अन्य आधारभूत संरचना- संसाधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिले में भू-सम्पदा कोषांग का गठन किया जायेगा.
डीजीपी एसके सिंघल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक आधारभूत निर्माण कार्य, भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि होने पर उनके आवासन के लिए भवन, भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता तथा पूर्व से पुलिस विभाग के पास उपलब्ध भू-सम्पदा के संरक्षण को लेकर सुझाव दिये गये. महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शौचालयों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए कहा गया. एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जिले में एसपी को भू-संपदा कोषांग गठन करने का सुझाव दिया. पुलिस मुख्यालय का आधुनिकीकरण प्रभाग इसकी नियमित निगरानी करेगा.
कुछ साल में बिहार पुलिस में होंगे दो लाख चार हजार पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को मैदान से एक साथ 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्त पत्र देने के साथ ही पुलिस में आने वाले दिनों में करीब एक लाख पदों पर बहाली की नींव रख दी थी. करीब 12 करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए प्रति एक लाख आबादी पर 170 पुलिस कर्मी के मानक की घोषणा की थी. इस मानक पूरा करने के लिए बिहार पुलिस में दो लाख चार हजार पुलिसकर्मी की जरूरत है. वर्तमान में करीब एक लाख आठ हजार पुलिस कर्मी हैं.
स्वास्थ्य विभाग राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित कुछ अन्य विशेषज्ञ अस्पतालों में करीब नौ हजार अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, फिजियोथेरेपी कॉलेज के अलावा कुछ अन्य अस्पतालों के लिए नये पद बनाये गये हैं. इन पर चरणवार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है. कुछ पर नियुक्ति का काम चल रहा है, जबकि शेष के लिए जरूरत के अनुसार नियुक्ति होगी. विभाग द्वारा दंत रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेंटल सर्जनों के सहयोग के लिए 702 पदों पर डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
राज्य के कार्यरत नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और आठ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में एनएमसी के मापदंडों को पूरा करने के लिए 2673 पदों पर चरणवार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, स्पोर्ट्स मेडिसिन आदि विभागों में चरणवार बहाली की जानी है.
विभाग द्वारा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी व डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों से बाॅन्ड के आधार पर कुल 3990 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें 1330 पदों पर विभाग की ओर से नियुक्ति वर्ष 2023 में की जायेगी. बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं ऑकुपेशनल थेरेपी, कंकड़बाग में कुल 67 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें 21 पद ऑकुपेशनल थेरेपी के जबकि 43 पद आर्टिफिशियल अंग निर्माण केंद्र और तीन अन्य पदों पर नियुक्ति की जानी है.
पीएमसीएच में 229 पदों पर होगी नियुक्ति
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों को पूरा करने के लिए विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी विभागों में 229 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभाग में आवेदन लेने की तैयारी की जा रही है. इसमें गाइनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी और मेडिकल फिजिक्स विभाग में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद शामिल हैं.
समस्तीपुर के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया के राजकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल और छपरा के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर नामांकन होगा. इसके लिए 423-423 पदों पर बहाली होगी. जिसमें तीनों में 135 शैक्षणिक और 288 गैर शैक्षणिक पद भरे जायेंगे.