जोगापुर ने मीरअलीपुर को हराकर एमपी इलेवन कप पर जमा लिया कब्जा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर ग्रामीण बाजार स्थित ग्राउंड में एमपी इलेवन माधोपुर के तत्वावधान में मंगलवार को वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आसिफ क्लब जोगापुर बनाम मीरअलीपुर के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में आसिफ क्लब जोगापुर की टीम ने पहले सेट में 14–6, दूसरा सेट 14– 5, तीसरा सेट 14- 8 पर लगातार तीन सेट से मीरअली पुर को हराया।
इस तरह जोगापुर ने मीरअली पुर को तीन सेट से हराकर एमपी इलेवन कप पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम जोगापुर को 20 हजार रुपये और उपविजेता टीम मीरअलीपुर को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इस फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सह विधायक अवधबिहारी चौधरी, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, मुखिया सबील अहमद, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, उपमुखिया डॉ मिर्जा सरफराज, पूर्व सरपंच मिर्जा अलीमुद्दीन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बेहतर खेलने को लेकर जोगापुर के खिलाड़ी सौरभ को बेस्ट सर्विसर का पुरस्कार को दिया गया।
बेस्ट डिफेंसर जोगापुर के खिलाड़ी गुरु को दिया गया। बेस्ट समेसर का पुरस्कार जोगापुर के खिलाड़ी सुरेन्द्र सिंह, बेस्ट ऑल राउंडर का पुरस्कार जोगापुर के खिलाड़ी सौरभ को दिया गया। बेस्ट 12 का पुरस्कार भी जोगापुर के खिलाड़ी सौरभ सिंह को दिया गया। बेस्ट ऑफ 6 का पुरस्कार मीरअली पुर के खिलाड़ी गोलू को दिया गाया।अतिथियों ने आयोजन समिति के सदस्यों को इस तरह मैच का आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया।
मैच रेफरी की भूमिका मिर्जा मो रहमान, मिर्जा अली इमाम व मिर्जा औरंजेब ने निभायी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद कमलेश प्रसाद, वसीम अहमद बब्बू, पूर्व मुखिया इमाम इरतीजा, मिर्जा अली अख्तर, डॉ मिर्जा सरफराज, कमलेश प्रसाद, समी अहमद, बैतुल्लाह उर्फ आजम, नसीर अहमद, रमेश साह, पैक्स अध्यक्ष शब्बीर अहमद, समी अहमद, लक्की बाबू, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, विनोद पांडेय, गुफरान हसन हादी, डॉ मिर्जा सरफराज, शेरु अहमद, शिक्षक मिर्जा औरंगजेब, बसीर अहमद उर्फ लालबाबू, नुरालम कुरैसी, सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भूअर्जन पदाधिकारी ने कैंप में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
किसानों को कभी बेबसी ने मारा तो कभी बेकशी ने मारा
राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैन्डबाल प्रतियोगिता हेतू बिहार टीम का गठन पूर्ण