गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 130 जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की गया पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह कार्रवाई गया जिले में अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया को 15 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध हथियारों का परिवहन कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में चंदौती थाना के पुलिसकर्मी और एसटीएफ बोधगया के अधिकारी शामिल थे SPDPCL, चंदौती के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप कुमार (पिता: सच्चिदानंद शर्मा, निवासी: गैनी खुदवां, थाना खुदवा, जिला औरंगाबाद) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स से 130 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये कारतूस ₹40,000 में खरीदे थे और इन्हें कोंच थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद चंदौती थाना में कांड संख्या-473/24 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की गई, जिसमें कई गंभीर मामले सामने आए:
कोतवाली थाना, गया (कांड संख्या-377/13): अवैध हथियार और यूएपीए एक्ट के तहत मामला।
जम्होर थाना, औरंगाबाद (कांड संख्या-205/24): विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला।सदर मेसरा थाना, रांची (कांड संख्या-344/22): हथियार तस्करी से जुड़ा मामला।
बरामद सामान
1. 130 जिंदा कारतूस
2. मोटरसाइकिल (नंबर: BR-02-AV-5970)
3. दो मोबाइल फोन
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया ने बताया कि जिले में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से तस्करी के नेटवर्क पर लगाम कसने में मदद मिली है। अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
सहरसा: व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
पटना सिटी में 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार:पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा
पैक्स अध्यक्ष समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
रघुनाथपुर : RCC कप 2024 के उद्घाटन मैच में दरौली ने कुशीनगर को हराया