सारण डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सारण पुलिस और खनन विभाग की हुई संयुक्त छापेमारी
बारह लाख जुर्माना और 1080 CFT बालू जब्त |
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा समय- समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ/कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 08.08.2024 को जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया ।
इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में कुल-07 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल 12,14,996 रू०/- का जुर्माना वसूला गया ।
इस सम्बन्ध में सारण जिला अंतर्गत कुल 14 काण्ड दर्ज कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार है:-काण्ड दर्ज:- 04 कुल गिरफ्तार अभियुक्त :- 02
जप्त वाहन :- 07 जप्त बालू :- 1080 घनफीट जुर्माना राशि (खनन/परिवहन)12,14,996 रू०/-सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी इस प्रकार का विशेष अभियान जारी रखेगी
यह भी पढ़े
संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी
बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार
पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार
बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प